कहां कितने हुए टीकाकरण
पांच अप्रैल को बिहार में 258475, गुजरात में 3,24,934, मध्य प्रदेश में 2,61,057, महाराष्ट्र में 4,74,017, राजस्थान में 4,75,558, वेस्ट बंगाल में 4,11,562 टीकाकरण किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 5,01,599 टीकाकरण किए गए.आज से शुरू होगा इन विशेष लोगों का टीकाकरण अभियानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश में पत्रकारों, विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके साथ ही 10 अप्रैल को बैंक कर्मचारियों, 12, 13 और 14 अप्रैल को स्कूल कॉलेज में अध्यापकों, 15 व 16 अप्रैल को बस ऑटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, 17 व 19 अप्रेल को सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों, 20 व 21 अप्रैल को अधिवक्ता ज्यूडिशियल कर्मचारियों और 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारियों व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. 45 साल से ऊपर के लोगों से इन तिथियों पर टीकाकरण कराने की अपील की गई है.
76,67,829 लोगों का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है. इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
निगरानी समिति पुनः सक्रिय
प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है. इन समितियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.