आइए, आपको कला जगत की उन हस्तियों के बारे में बताते हैं, जो इस साल कोरोना के कारण या कोरोना से स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण मौत की शिकार हुईं.
एसपी बालासुब्रमण्यम
बीते 25 सितंबर को इस मशहूर गायक की जान कोविड से गई, जिन्होंने 40 हज़ार से ज़्यादा गाने गाए थे. पिछले पांच दशकों में कई भाषाओं में गायकी के लिए मशहूर बालासुब्रमण्यम की आवाज़ 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में अलग ढंग से पहचानी और सराही जाती रही. कई यादगार गानों के लिए याद किए जाने वाले SPB कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर बीते 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उनकी सेहत लगातार गिरती रही और वो वेंटिलेटर पर भी रहे.
ये भी पढ़ें :कोरोना ‘पॉजिटिव’ न्यूज़ : कई लोग छोड़ रहे हैं कश लगाना, जानें क्यों

न्यूज़18 क्रिएटिव
राहत इंदौरी
बीते 11 अगस्त को मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में कोविड 19 संक्रमित होने के बाद हुआ. 10 अगस्त को ही उनके पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट आई थी और इसके एक दिन बाद ही 70 वर्षीय शायर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
केवी गोपाल
तेलुगु फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता कोसुरी वेणुगोपाल हैदराबाद में 23 सितंबर को नहीं रहे. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद करीब 20 दिनों तक वो लाफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे, लेकिन उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई.
रुबेन जे
तमिल फिल्मों में कुछ मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले रुबेन का देहातं बीते 22 सितंबर को हुआ. कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जान गंवाने वाले जे ने तमिल फिल्म घिली एंड धूल में मुख्य भूमिका निभाई थी.
आशालता
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर कोरोना के खिलाफ जंग हार गईं और 22 सितंबर को सातारा के एक अस्पताल में नहीं रहीं. एक मराठी टीवी शो की शूटिंग करते हुए उन्हें संक्रमण होना बताया गया. आशालता कई हिंदी फिल्मों में भी चरित्र भूमिकाओं में दिखाई दी थीं.

मराठी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर.
अनिल सूरी
राज तिलक, कर्मयोगी जैसे मशहूर हिंदी फिल्मों के निर्माता रहे सूरी बीते 4 जून को कोविड 19 के हाथों चल बसे थे. लेकिन बॉलीवुड में उनके निधन की खबर ज़्यादा सुर्खियां नहीं पा सकी.
अजीत दास
उड़िया फिल्मों के पुराने और चर्चित रहे एक्टर को 1 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. बीते 13 सितंबर को दास ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
एच गंगाधर
70 वर्षीय एक्टर को सांस लेने संबंधी कई तकलीफें होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कोविड 19 से ग्रस्त होने के चलते कन्नड़ फिल्मों के पुराने अभिनेता हुलवाना गंगाधरैया ने 19 जुलाई को दम तोड़ दिया.

हॉलीवुड अभिनेता Jay Benedict.
फ्लोरेंट परेरा
14 सितंबर को तमिल अभिनेता के चेन्नई में निधन होने की खबर से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दिखी. कोविड से ग्रस्त परेरा का इलाज राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में चल रहा था.
जे बेनेडिक्ट
द डार्क नाइट जैसी मशहूर फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाने वाले अमेरिकी एक्टर ने 4 अप्रैल को कोविड के कारण दुनिया को अलविदा कहा था. बेनेडिक्ट की वेबसाइट पर औपचारिक तौर पर उनकी मौत की सूचना दी गई थी.
ये भी पढ़ें :-
अटल सरकार में वित्त, विदेश, रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह क्यों आएंगे याद?
E=mc2 : वो ऐतिहासिक थ्योरी, जिसकी मदद से बना था एटम बम
एलेन गारफील्ड
कन्वर्सेशन और नैशविले जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराहे गए अमेरिकी फिल्म अभिनेता ने 7 अप्रैल को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हार दी और इस दुनिया से विदा हो गए.
हिलैरी हीथ
ब्रिटिश अभिनेत्री का असली नाम हिलैरी डॉयर था, लेकिन उन्हें शोहरत हीथ के नाम से मिली और वह डंकन हीथ की पत्नी भी थीं. विचफाइंडर जनरल और वुदरिंग हाइट्स जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए हीथ को अक्सर याद किया जाता है. हीथ 30 मार्च को नहीं रही थीं.

गायक और कंपोज़र Wajid Khan.
गुलशन इविंग
1966 से 1989 के बीच महिलाओं के बीच चर्चित भारतीय पत्रिकाओं ईव्स वीकली और स्टार एंड स्टाइल का संपादन करने वाली भारत की प्रमुख शुरूआती पत्रकारों में शुमार गुलशन इविंग 92 साल की उम्र में लंदन में 18 अप्रैल को कोविड 19 के कारण नहीं रही थीं.
वाजिद खान
संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान वॉंटेड, दबंग और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में संगीत देने और गायकी के लिए मशहूर रहे. पिछले 1 जून को उनका निधन हुआ. हालांकि निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया लेकिन उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उसके कारण उनकी सेहत बिगड़ी थी.