बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में बुधवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। कई इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया। बारिश से सबसे ज्यादा राजराजेश्वरी नगर, विश्वेश्वरापुरम, लक्षन्द्रा, गोट्टीगेरे, नागराबावी और केंगेरी इलाके प्रभावित हुए हैं। शहर के निचले इलाकों में कुछ अपार्टमेंट के बेसमेंट (तलघर) में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गयी हैं। उपमुख्यमंत्री सी. एन. अश्वथ नारायण और बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका को आयुक्त एन. मंजूनाथ प्रसाद ने राजराजेश्वरी नगर का दौरा किया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र के अनुसार, शहर के ज्यादातर हिस्सों में 70 मिमी तक बारिश हुई है। चन्नेनाहल्ली में सर्वाधिक 126.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
Wah, excellent awesome presentation.