रिक्शे की पिछली सीट पर 10-12 दिवसीय बच्चा पाया गया।
मुंबई। जोन 7 के अधीन के कांजुरमार्ग पुलिस की हद में खड़े एक रिक्शे की पिछली सीट पर 10-12 दिन का बच्चा पाया गया है।पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर उस कुमाता बनी माता की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार कांजुरमार्ग पूर्व स्थित वात्सल्य ट्रस्ट के गेट के सामने खड़े रिक्शा क्रमांक एम.एच.03.बी.एन.2966 के पिछली सीट पर एक कपड़े में लपेटे हुए बच्चा होने की जानकारी पुलिस को मिली।इस सुचना को प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस लड़का जाति के नवजात मतलब 10 या 12 दिवसीय बच्चे को अपने कब्जे में लिया।वरिष्ट पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर पीएसआई शेख ने यह मामला अपराध क्रमांक 95/2023 भादवी 317 सह 75 अल्पवयिन न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की अधिक जांच व उस माता से कुमाता बनी माता की तलाश कर रहे हैं।