पीड़ित की शिकायत पर वडाला जीआरपी ने दर्ज किया मामला
मुंबई। चेंबूर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर पहुंचे एक यात्री की तीन से चार टीसी व दो आरपीएफ के जवानो द्वारा पिटाई किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर वडाला रेलवे पुलिस ने नामजदद मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर सेल कॉलोनी निवासी राजेश राजन नाडार नामक युवक गत दिनों जल्दबाजी में टिकट नहीं निकाला और जैसे ही वह चेंबूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा उसे एक टीसी ने टिकट पूछा।टिकट नहीं होने पर उक्त टीसी ने राजेश को फाइन भरने की बात की जिसके लिए राजेश तैयार भी हो गया।बावजूद इसके उस टीसी और आरपीएफ के एक जवान ने उसे स्टेशन के टीसी रूम में ले गए जहां पहले से दो टीसी व एक आरपीएफ का जवान मौजूद थे।
अब इसी बीच क्या हुआ क्या नहीं की उक्त टीसी व आरपीएफ के जवान राजेश के उपर टूट पड़े।देखते ही देखते उन लोगो ने राजेश की बुरी तरह पिटाई कर दिया जिसके चलते राजेश बुरी तरह घायल हो गया है।इस संदर्भ में जब राजेश के भाई इनामुल नाडार को जानकारी लगी तो वह भी घटना स्थल पर पहुंच गया।यह रेलवे स्टेशन वडाला जीआरपी की हद में आता है।जहां यह मामला पहुंचा तो रेलवे पुलिस ने टीसीयो की पहुंच के चलते यह मामला क्रास में दर्ज कर रफादफा करने का प्रयास किया है।
बताया जाता है की राजेश की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 676/2023 भादवी 325,323, 504,506 व 34 के तहत दर्ज किया है।जिसमे महेश मुकुंद एरलकर,रोहन खरात,अक्षय निम्रे व छगन पवारा का समावेश बताया जाता है।राजेश ने बताया चेंबूर रेलवे स्टेशन पर टीसी व आरपीएफ के जवानो की दादागिरी कायम हो गई है।जिसका मेरे साथ घटी घटना एक उदाहरण है।