रवि निषाद/मुंबई। मुंबई शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में कार्यरत 113 पुलिस सब इंस्पेक्टरों ने अपनी सेवा का 8 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।जिनकी इस उपलब्धि पर गोवंडी के सिटी वेंकट हाल में एक गेट टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सभी महिला पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल होकर ख़ुशी के कुछ बिताये है। गौरतलब है की 2014 में एमपीएससी की परीक्षा पूर्ण कर ट्रेनिंग की अवधि के बाद मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में कुल 113 पुलिस सब इंस्पेक्टर अपनी सेवा शुरू किए थे।जिन्होंने शनिवार 10 जून को अपनी सेवा का 8 वर्ष पूर्ण किया है।इस उपलक्षय में घाटकोपर मानखुर्द रोड स्थित सिटी वेंकट हाल में गेट टुगेदर का एक कार्यक्रम रख कर उन महिला पुरुष पुलिस सब इंस्पेक्टरों ने अपनी खुशियो के कुछ पल बिताए है।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन देवनार पुलिस थाने में कार्यरत पल्लवी कोतवाल व उनकी सहयोगी टीम ने किया था।एक अधिकारी ने बताया की अपनी इन 8 साल की सेवा में हम लोगो कई कठिन समस्याओ का सामना किया।शुरुआत के दिनों में हमे रहने का ठिकाना ना होते हुए भी अपनी ड्यूटी से कभी डिगे नहीं मतलब पीछे नहीं हटे।समय पर ड्यूटी उच्च अधिकारियो की डांट फटकार सब कुछ शन करते हुए अपना अपने घर परिवार का त्याग कर मुंबईकरो की दिन रात सिर्फ सेवा की है।इस कार्यक्रम ने हम सभी को जो ड़कर खुश होने व रहने का मिला यह हमारा सौभाग्य है।इस कार्यक्रम में आए सभी महिला पुरुष पुलिस सब इंस्पेक्टरों का आभार मानने का काम तिलक नगर पुलिस स्टेशन की पोर्णिमा हांडे,कुर्ला पुलिस स्टेशन की शैला बी पठान,ईओडब्लू की दीपमाला जाधव,अंजली वाणी, प्रदीप तुपे व उनकी टीम ने किया है।