पंतनगर पुलिस की उत्तम कामगिरी
मुंबई। घाटकोपर पूर्व स्थित पंतनगर पुलिस की हद कामराज नगर से अपने प्रेमी के पास भागकर आंध्र प्रदेश पहुंची एक 16 वर्ष 7 महीने की युवती को यहां के मिसिंग स्टॉफ ने 24 घन्टे के भीतर खोज निकालने में सफलता पाई है।
पंतनगर पुलिस के अनुसार 14 फ़रवरी वेलनटाइन दिन के अवसर पर कामराज नगर निवासी एक 16 वर्षीय युवती बिना किसी को कुछ बताए घर से बाहर निकली।और वह युवती प्रेमी से संपर्क करते सीधा ट्रेन पकड़कर आंध्र प्रदेश पहुंच गई।इधर उसके परिजनों ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दर्ज करवा दी।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले ने इस मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी यहां के पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष हमरे को दी।उसके बाद पीएसआई सुभाष हमरे व यहां की उनकी सहयोगी महिला पुलिस कर्मचारी सोनाली शिंदे ने उक्त युवती की तलाश शुरू कर दिया।पुलिस को सूत्रो से जानकारी मिली की उक्त युवती की एक लड़के से प्रेम संबंध था।हो ना हो वह युवती उसके ही साथ लापता हुई होगी।बस इतना जानकारी पुलिस के हाथ लगते ही पंतनगर पुलिस सक्रिय हो गई।बताया जाता है की पुलिस ने तांत्रिक जांच के साथ साथ मानवी यंत्रणा का उपयोग कर उक्त युवती को ट्रेस कर लिया।यहां के सूत्रो का कहना है की श्री हमरे ने बहुत ही चालाकी से युवती से बातचीत करते हुए उसको अपने झांसे में लिया।और फिर उससे लगातार बातचीत कर पुनः मुंबई वापस आने को तैयार कर लिया।उसके बाद वह युवती ट्रेन से मुंबई वापस आई।और पुलिस ने उसको फ़ौरन अपने कब्जे में ले लिया।उसके बाद इस मामले में यहां के जांच अधिकारी श्री हमरे व महिला पुलिस कर्मचारी सोनाली शिंदे ने उन दोनों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश क़ेवले के सामने हाजिर कर उचित कानूनी प्रक्रिया पूरी की है।जिसकी चौतरफा प्रसंशा हो रही है।अब इस मामले की अधिक जांच पड़ताल पंतनगर का मिसिंग स्टॉफ कर रहा है।
Comments