पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से युवक की हत्या
मुंबई। विक्रोली पार्क साइट पुलिस की हद के हुमा टाकीज के पास एक 26 वर्षीय युवक की हत्या किए जाने की सनसनी खेज घटना घटी है।इस मामले में यूनिट 7 की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।हत्या की यह घटना रात 12.30 के करीब की बताई जाती है।मृतक युवक नाम निखिल गंगाराम झोरे 26 बताया जाता है।
अपराध शाखा यूनिट 7 द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून की रात 12.30 बजे पुलिस को सुचना मिली की कांजुरमार्ग पश्चिम स्थित हुमा टॉकीज के सामने संजय चायनीज रेस्टोरंट के सामने दो लोगो ने एक युवक की हत्या की है।पुलिस फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम हेतु अस्पताल भेजा।विक्रोली पार्क साइट पुलिस ने इस मामले अपराध क्रमांक 387/2022 भादवी 302,34 सह 4 व 25 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस की जांच में पता चला की यह हत्या मृतक निखिल झोरे के मित्रो ने की है।जिनमे 19 जून को पवई के महात्मा फुले नगर में चाक़ू दिखा कर दहशत निर्माण करने का काम किया था।
पुलिस सूत्र बताते हैं की यूनिट 7 की पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दोनों स्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसके बाद जब पुलिस को यह पक्का हो गया की हत्या के इस मामले में फरार आरोपी वही हैं जो महात्मा फुले नगर में चाकुओ से दहशत निर्माण करने का काम किया था।उसके बाद यहां की प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक प्रिया थोरात ने 5 टीम का गठन कर फरार आरोपीयो की तलाश शुरू की।गोपनीय सूत्रो से जानकारी हाशिल कर पुलिस ने एक आरोपी को पंतनगर इलाके से और दूसरे आरोपी को भांडुप इलाके से गिरफ्तार किया है।जिनका नाम पुलिस ने खबर लिखे जाने तक गुप्त रखा था ऐसा बताया जाता है की पकड़े गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है।यह हत्या उन आरोपियों ने क्यों की यह जांच पुलिस कर रही है।
Comments