मनपा एम पश्चिम विभाग के चोर गाडी वालो पर लगे आरोप झूठे !
अवैध फेरीवालों की बोलती हुई बंद।
मुंबई।
मनपा एम पश्चिम विभाग के फेरीवालों द्वारा यहां के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर लगाए गए झूठे साबित हुए है।जिसकी पुष्टि होने के बाद से संबंधित फेरी वालो की बोलती बंद हो गई है।
गौरतलब है मनपा प्रशासक व मनपा आयुक्त के दिशा निर्देश पर मुंबई शहर के 24 वार्डो के अधीन के अवैध फेरीवालों पर कार्यवाई संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।जिससे शहर में हर रास्ते साफ़ सुथरे व क्लीन दिखाई देने शुरू हुए हैं।सूत्र बताते हैं उसी के तहत चेंबूर मनपा एम पश्चिम विभाग के अधिकारी भी उच्च अधिकारियो के दिशा निर्देश पर ईमानदारी से काम कर रहें हैं।लेकिन यहां के कुछ फेरीवाले किसी यूट्यूब वाले से मिलकर लेनदेन कर यहां के लायसेंस इंपेक्टर श्री सावंत व श्री मुरारी के अलावा ड्राइवर बालू के खिलाफ अफवाह फैलाते हुए उनकी बदनामी करने का काम किया।ऐसे फेरीवाले खुद का उल्लू सीधा करने के लिए ही उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारी की बदनामी करवाने का काम किए है।जबकि चेंबूर रेलवे फाटक के पास के फेरीवालों पर यहां लगे भीषण आग के बाद सहायक मनपा आयुक्त श्री मोटे के निर्देश पर उन फेरीवालों पर कार्यवाई हुई है।ऐसा यहां के कुछ फेरीवालों और संबंधित मनपा अधिकारियो का कहना है।स्थानीय एक फेरीवाले ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर हमे बताया की यह जो भी हुआ था कुछ मौक़ा परस्त फेरीवालों के चलते हुआ है जो की सरासर झूठा निकला है।इस मामले को लेकर जब यहां के लॉरी इंस्पेक्टर श्री सावंत व मुरारी से बात की गई तो उनका कहना था की कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए गलत जानकारी के तहत हमारी बदनामी करने की कोशिश किए हैं जो की झूठा है।
Comments