मुंबई। घाटकोपर पूर्व रमाबाई कॉलोनी के शांती सागर पुलिस हाउसिंग सोसायटी के आस पास सुबह 6 से देर रात तक चरसी गरदुल्लो का ही बोलबाला रहता है।जिसकी पूरी जिम्मेदार स्थानीय पुलिस बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाबाई कॉलोनी के पास के सर्विस रोड पर,पुरे गैरेज लाइन में, अंडागले बाबा उद्यान के आसपास,शांती सागर पुलिस हा.सोसायटी के आसपास नटराज चक्की के आस पास प्रियदर्शनी नगर झोपड़पट्टी,बिल्डिंग नंबर डी.2 के पास और भूत बंगला नामक इमारत के इर्द गिर्द जहां देखो वहां चरसी गरदुल्ले नसेडी ही नसेड़ी आपको दिखाई देंगे।पुलिस सूत्र बताते हैं उन नसेडियो को स्थानीय पुलिस के लोग ही संरक्षण देने का काम करते हैं।जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं।उनमे डर नाम की कोई चीज ही नहीं है।स्थानीय निवासी समाजसेवक दामु अंडागले ने बताया की शाम ढलते ही अंडागले बाबा उद्यान में नसेडियो की महफ़िल सजती है।पुलिस को कॉल करो कोई रिप्लाई नहीं मिलता है।कभी फोन उठाया जाता है तो सामने से आवाज आती है की बोलो केवल आपको तकलीफ है या आस पास के अन्य किसी को भी तकलीफ है।उलट सुलट सवाल कर हमे फोन कट करने पर मजबूर किया जाता है।इसी तरह से शांती सागर पुलिस हाउसिंग सोसायटी के आसपास और नटराज चक्की के इर्द गिर्द नशेड़ियों की महफ़िल सजती है आने जाने वाली महिलाओ छात्राओ व कामकाम युवतियों पर भददे भददे कमेंट किए जाते है।जिसकी अनेक शिकायत भी यहां के समाजसेवकों व स्थानीय दक्ष नागरिको ने किया है लेकिन कोई फायदा नहीं निकलता है।एक अन्य समाजसेवक ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जब से यहां वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले आए हैं तब से समय समय पर पुलिस गस्त करती देखी जाती है।लेकिन ऐसे लोगो पर नकेल कसने में पुलिस कोताही बरत रही है जिसका फायदा यहां के नशेड़ी चरसी गरदुल्ले उठा रहे है।ऐसे लोगो के खिलाफ शक्त कार्यवाई की जरूरत है।अन्यथा यहाँ कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है।जिसकी लोगो में चर्चा भी होते रहती है।
Comments