चोरी के मोबाइल का आईएमईआई नंबर चेज कर
बेचते थे चोरी के मोबाइल
मुंबई। चेंबूर अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।जिसमे पुलिस ने 5 ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया है जो चोरी के मोबाइल को खरीद कर उसका आईएमईआई नंबर चेंज कर उक्त चोरी के मोबाइल को बेचने का काम करते थे।जिनके पास से पुलिस ने 162 स्मार्ट फोन और 1 लैपटॉप बरामद किया है।जिनकी कुल कीमत 15 लाख 88 हजार 800 रुपए बताए जाते हैं।
गौरतलब है की चेंबूर अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी की शहर में कुछ मोबाइल शॉप कीपर ऐसे हैं जो चोरी का मोबाइल चोरो से खरीदते हैं।उसके बाद उन मोबाइल का आईएमईआई नंबर चेंज कर उसे अच्छे कीमत पर बेच देते थे।इस जानकारी को मिलते ही यहां की पुलिस ने जानकारी को पक्की कर अपने मिसन पर निकल गई।गोवंडी शिवाजी नगर के एक मोबाइल शॉप कीपर के घर व उसके 3 मोबाइल शॉप व मोबाइल रिपेयर शॉप पर एक साथ छापामारी पुलिस ने किया।जहां से ऐसे 162 मोबाइल व 1 लैप टॉप पुलिस ने हस्तगत किया।जिनकी कुल कीमत 15 लाख 88 हजार 800 रुपए बताए जाते हैं।पुलिस सूत्र बताते हैं की यह काम यहां के प्रभारी पुलिस निरीक्षक भरत घोणे की देखरेख में यहां के पुलिस निरीक्षक पाटिल,एपीआई गावडे,पीएसआई मुठे,रहाणे,महिला पीएसआई माशेरे,पीएसआई बेलणेकर व अन्य अधिकारियो कर्मचारियों की टीम ने किया है।यहां की इस पुलिस टीम ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर इस मामले की अधिक जांच पड़ताल शुरू की है।
Comentarios