top of page
Writer's pictureRavi Nishad

देवनार में पार्किंग की आड़ में हो रही है अवैध वसूली।

मुंबई।

गोवंडी देवनार स्थित बकरा मंडी में आने वाले गाडियो से यहां दबंग लोग पार्किंग की आड़ में उच्च स्तर पर अवैध वसूली शुरू है।इस मामले में स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बताई जाती है।जिसके चलते यहां आने वाले गाडी चालको मालको व ब्यापारियो में गहरा आक्रोश फ़ैल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 5 जून से आने वाले 17 जून तक देवनार बकरा मंडी में राजस्थान गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश से बकरा लेकर देवनार मंडी में गाड़ियां आ रही है।इन गाडियो को पार्किंग करने की आड़ में कुछ दबंग लोग 5 से 10 रुपए की वसूली कर रहे हैं।बताया जाता है की मनपा एम पूर्व विभाग कार्यालय के सामने देवनार पशुवधगृह के पास उन गाडियो की पार्किंग करवाने का काम उक्त दबंग लोग अपने पालतू फंटरो व स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से कर रहे हैं।आसिफ शेख नामक ड्राइवर ने बताया उन लोग पुलिस की मिलीभगत से यह काम कर रहे हैं।अगर कोई गाडी चालक उन्हें पैसा देने से मना करता है तो उससे मार पीट भी करने को तैयार हो जाते हैं।अनवर नामक एक दूसरे ड्राइवर ने बताया की यहां सब कुछ अंधा कारभार शुरू है।जिसमे शासन प्रशासन शामिल है।देवनार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी से बात करने पर उसने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की इसमें ट्रैफिक पुलिस का हाथ है।जबकि इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस के दो तीन कर्मचारियों से बात करने पर उनका कहना था की देवनार पुलिस इसमें शामिल है।अब पार्किंग की आड़ में किये जा रहे इस वसूली में कौन कौन शामिल है यह कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है की देवनार में उच्च स्तर पर पार्किंग की आड़ में वसूली शुरू है और पुलिस प्रशासन मौन है।जिससे गाडी मालको चालको व ब्यापारियो में गहरा आक्रोश फ़ैल रहा है।

Comments


bottom of page