जनसेवक गोपाल शेट्टी ने रक्तदान जैसा महादान सदैव करते रहने की सबको दी प्रेरणा
मुंबई। साथ फाउंडेशन और श्री रामदेव पीर भाविक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दहिसर के मिस्कीटा नगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं से
कुल 237 यूनिट रक्त संकलन करने में आयोजकों को सफलता प्राप्त हुई।
शिविर में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदाताओं और शिविर के आयोजकों का हौंसला बढ़ाया और सभी रक्तदाताओं को अपने हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया । उन्होंने भविष्य में भी रक्तदान जैसा महादान करते रहने की प्रेरणा दी।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने शिविर के आयोजकों क्रमश: नलिन उपाध्याय, दीपक ठक्कर, भरतभाई पंड्या, हर्ष ठक्कर, मनोज गोगरी, जयंती सावला, दत्ता पागी, अमित अग्रवाल तथा अन्य के इस पुनीत कार्य में अग्रणी रहने के लिए सराहना की और भविष्य में भी रक्तदान शिविर लगाते रहने के लिए प्रेरित किया।
Comments