top of page
Writer's pictureBB News Live

बोरीवली जी आर पी में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

100 से अधिक पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच


मुंबई : महाराष्ट्र राज्य पुलिस वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में अनुप्रणि फाउंडेशन-जोधपुर एवं मुंबई ने जी.आर.पी. तथा आर.पी.एफ. से जुड़े पुलिस कर्मियों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन परिसर में विशाल पैमाने पर आयोजन किया।

बोरीवली जी.आर.पी. के सीनियर पीआय डी.एम. खुपेरकर तथा सतीश शिंदे ( पुलिस निरीक्षक-अपराध) के मार्गदर्शन और निगरानी में आयोजित इस शिविर का लाभ 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया।

इन सभी पुलिस कर्मियों के दांत का विस्तृत चेकअप व चिकित्सा दहिसर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी टीम द्वारा की गई।

इसके साथ-साथ सभी पुलिस कर्मियों की आंख व फेफड़ों की जांच करस भी को प्रख्यात संस्थान अनुप्रणि फाउंडेशन द्वारा मुफ्त में औषधि भी प्रदान की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण अरोड़ा (जोधपुर), मुम्बई अध्यक्षा और प्रख्यात समाजसेविका अवनी शाह , सुनील मोहनोत और प्रशांत भंसाली का इस शिविर के संयोजन में सराहनीय योगदान रहा। शिविर की सफलता में कृशा शाह और जक्षा संघवी का योगदान भी विशेष उल्लेखनीय है।

शिविर संचालन की कुशलता से जिम्मेदारी ईनफीगो आई केयर, डा. पंकज गुप्ता तथा ब्रिध-फ्री ने निभाई।

अनुप्रणी फाउंडेशन इस तरह के मुफ्त मेडिकल कैंप अक्सर आयोजित कर सेवा का कार्य करता रहता है जो कि प्रशंसनीय है।

Comentarios


bottom of page