top of page
Writer's pictureBB News Live

बलात्कारी व चीटर भी है घाटकोपर कांड का आरोपी

14 लोगों की सदोष मृत्यु का आरोपी का गंदा खेल आया सामने




रवि निषाद/मुंबई । घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद के रेलवे पुलिस क्वार्टर के पेट्रोल पंप में हुए कांड का आरोपी भावेश प्रभुदास भिंडे 14 बेगुनाहो की मौत का आरोपी के साथ साथ वह बलात्कार चीटिंग व चेक बाउंस का आरोपी भी है।जिसकी तलाश पंतनगर की डिटेक्शन टीम कर रही है।

गौरतलब है की 13 मई को घाटकोपर पंतनगर इलाके के पेट्रोल पंप होर्डिंग कोलैप्स कांड में 14 बेगुनाहो की मौत व 70 से अधिक लोग गंभीर जख्मी होने की जानकारी सामने आई है।इस मामले में पंतनगर पुलिस ने आरोपी भावेश प्रभुदास भिंडे के खिलाफ सदोष म्रत्यु सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी भावेश भिंडे के बारे में अधिक जानकारी निकालने पर पुलिस को मालुम पड़ा है की उसके खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 38/2024 भादवी 376,354,323,504 व 506 के अलावा चेक बाउंस व चीटिंग के मामले पहले से दर्ज हैं।सूत्र बताते हैं की भावेश ने अपनी किसी परिचित महिला को झांसे में लेकर शादी की लालच देकर उसका योन शोषण भी किया है।जिसके शाथ शादी करने से इंकार करने के बाद उस महिला ने वर्ष 2024 के जनवरी महीने में मुलुंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।

इसके अलावा भावेश के खिलाफ चेक बाउंस व चीटिंग के भी मामले मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज बताए जाते हैं।पंतनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले की देखरेख में सोमवार की घटना की जांच पड़ताल यहां की डिटेक्शन टीम कर रही है।इस हादसे के पीड़ित लोगो के परिजनों ने पुलिस से मांग की है की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम पुलिस करे।बताया जाता है की मामले में पुलिस व मनपा के आला अधिकारी घटना स्थल का दौरा कर मुआयना किए हैं।और पीडितो को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे है।बावजूद इसके आरोपी के साथ साथ संबंधित प्रशासन के खिलाफ जनता में आक्रोश है।

Commenti


bottom of page