top of page
Writer's pictureRavi Nishad

घाटकोपर विदया विहार में शिवसैनिक कर रहे हैं नालो की सफाई की देखरेख

बारिश शुरू होने पहले शिवसैनिक कर रहे हैं नालों सफाई की देखरेख।

मुंबई।

मुंबई मे बारिश कुछ ही दिनो मे आने को है ! ऐसे मे विद्याविहार पूर्व के मोहन नगर इलाके के सोमय्या नाला को पुरी तरह भरा पाया गया !

इस नाले की मुंबई महानगर पालिका, रेल्वे द्वारा जल्दीसे साफ सफाई की जाये ऐसी मांग शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से की गयी है ! विभागप्रमुख सुरेश पाटील की अंगवाई मे उपविभागप्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया की देखरेख मे पूर्व उपविभागप्रमुख प्रकाशवाणी,सह समन्व्यक प्रसाद कामतेकर,विलास लीगाडे,काँग्रेस पक्षाचे कमलेश कपासी,सचिन भांगे,चंद्रकांत हलदणकर व शिवसैनिक नाला सफाई देखने के लिये पहूचे ! ओर नाले को तुरंत साफ करने की मांग की है।


Comments


bottom of page