बारिश शुरू होने पहले शिवसैनिक कर रहे हैं नालों सफाई की देखरेख।
मुंबई।
मुंबई मे बारिश कुछ ही दिनो मे आने को है ! ऐसे मे विद्याविहार पूर्व के मोहन नगर इलाके के सोमय्या नाला को पुरी तरह भरा पाया गया !
इस नाले की मुंबई महानगर पालिका, रेल्वे द्वारा जल्दीसे साफ सफाई की जाये ऐसी मांग शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से की गयी है ! विभागप्रमुख सुरेश पाटील की अंगवाई मे उपविभागप्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया की देखरेख मे पूर्व उपविभागप्रमुख प्रकाशवाणी,सह समन्व्यक प्रसाद कामतेकर,विलास लीगाडे,काँग्रेस पक्षाचे कमलेश कपासी,सचिन भांगे,चंद्रकांत हलदणकर व शिवसैनिक नाला सफाई देखने के लिये पहूचे ! ओर नाले को तुरंत साफ करने की मांग की है।
Comments