top of page
Writer's pictureBB News Live

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3141 द्वारा "इंस्टालेशन सेरेमनी" का भव्य आयोजन


मुम्बई। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3141 के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के गरिमामय पद पर चुने गए प्रसिद्ध समाजसेवी रोटेरियन चेतन देसाई तथा रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के तेजतर्रार युवा प्रेसिडेंट चुने गए रोटेरियन हरीश चंदाराणा के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर "संकल्प" नमक भव्य इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन विलेपार्ले के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में किया गया ।

इस भव्य और यादगार आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में प्राइड रोटेरियन ए. एस. वेंकटेश प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ बोरीवली रोटरी क्लब के तत्कालीन प्रेसिडेन्ट रश्मिकांत संघवी, रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली की पीआर डायरेक्टर जयनिशा संपत सहित रोटरी क्लब के लगभग सभी पूर्व गवर्नर, प्रेसिडेंट, पदाधिकारी और सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर छात्रों और बुजुर्ग नागरिकों के उपयोग में आनेवाले दो एप्प का लॉन्च भी किया गया । साथ ही 1000 नन्हे बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी से लेकर जनसेवा और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े भविष्य के अनगिनत कार्यों की लंबी सूची की जानकारी भी उपस्थित सभी सदस्यों को दी गई।

Comments


bottom of page