top of page
Writer's pictureBB News Live

हास्य कवि घनश्याम अग्रवाल सम्मानित



मुंबई। पिछले दिनों कवि सम्मेलन समिति द्वारा इंदौर के क्रिसेंट सभागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में देश भर से उपस्थित प्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति में अकोला के हास्य कवि घनश्याम अग्रवाल को शाॅल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह एवम 51000/- की राशि के साथ  सम्मानित किया गया। समिति की कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य श्री सुभाष काबरा ने बताया कि समिति प्रतिवर्ष दो दिन चलने वाले समारोह में अपने वरिष्ठ कवियों को सम्मानित करती है तथा देशभर से उपस्थित 100 से अधिक कवि सदस्यों के चिंतन मनन हेतु वरिष्ठ कवियों के मार्गदर्शन में विभिन्न चिंतन सत्रों का आयोजन करती है ताकि वाचिक परम्परा का मंच और अधिक समृध्द और उपयोगी हो।

Comments


bottom of page