मुंबई। शहर के कई व्यवसायियों की शिकायत ट्विटर से पुलिस को करने के बाद पेटीएम हप्ता वसूल करने वाले फाइव स्टार ठग को गांव देवी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ठग पीड़ित लोगो से फाइव स्टार होटल में मिलने के बाद टैक्सी चालक के पेटीएम में हफ्ते की रक्कम मंगाए जाने का खुलासा हुआ है।इसमें फरार टैक्सी चालक की तलाश पुलिस कर रही हैं।
गांव देवी पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले एक स्पा मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्विटर के माध्यम से एक व्यक्ति ने गलत पोस्ट किया है।उससे संपर्क किए जाने पर कुलाबा के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था।होटल में टैक्सी से मिलने आए व्यक्ति ने स्पा चालू रखने के लिए महीना 25 हजार रुपए हफ्ता की मांग की।इस दौरान पांच हजार रुपए लिया।बाकी का पैसा टैक्सी चालक के पेटीएम पर भेजने का दबाव डालने लगा।इस की शिकायत पुलिस में किए जाने के बाद गांव देवी पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जब की फरार टैक्सी चालक की तलाश जारी हैं।
Comentários