top of page
Writer's pictureBB News Live

कल्याण जीआरपी के सराहनीय काम बृद्धा के लुटेरे हुए गिरफ्तार



मुंबई। कल्याण रेलवे पुलिस ने बेहद ही सराहनीय काम करते हुए एक बृद्धा के साथ हुई लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में एक 69 वर्षीय बृद्ध महिला व उसके पति के हाथ से करींब 3 लाख 50 हजार रुपए के आभूषण की छिनौती हुई थी।


जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद व पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल के निर्देश पर कल्याण पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 489/2022 भादवी 379 के तहत दर्ज किया था।पुलिस आयुक्त के निदेश पर कल्याण रेलवे पुलिस की हद की इस घतना को अपराध शाखा यूनिट 3 की पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर शुरू किया था।टिटवाला स्टेशन पर लगे सभी सीसीटीवी को खंगालते हुए पुलिस ने एक संसयित आरोपी की पहचान की।जिसकी पहचान कर पुलिस ने कई स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को और बारीकी से खंगाला तो पुलिस को मालुम की उक्त युवक वासिन्द रेलवे स्टेशन के आस पास रहता है।

पुलिस को सूत्रो ने जानकारी दिया की वह आरोपी वाशिंद रेलवे स्टेशन पर आते जाते रजत है।पुलिस को मिली उक्त सुचना पर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अरशुद्दीन शेख की देखरेख में पुलिस ने अपना जाल वाशिंद रेलवे स्टेशन के पास बिछाया।जहां उक्त आरोपी दिखाई देते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की तो आरोपी ने सच उगल दिया।राजेश बबन घोडविदे (35) नामक उक्त आरोपी के पास से चोरी किये 7 तोले के सभी आभूषण बरामद किया है।जिसकी कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए बताए जाते हैं।पुलिस अब इस मामले में अधिक जांच कर आरोपी से यह मालुम करने में जुटी है की आरोपी ने इस तरह की अन्य कितनी घटनाओ को अंजाम दिया है।

Comments


bottom of page