top of page
Writer's pictureBB News Live

मामूली विवाद में हुई धक्का मुक्की 22 वर्षीय युवक की मौत



मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद एक 22 वर्षीय युवक से दो लोगो की मामूली विवाद को लेकर हुई धक्कामुक्की में गिरे उक्त 22 वर्षीय युवक की मौत होने की जानकारी मिली है।इस मामले में पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।


गौरतलब है की 13 मई को सायन पनवेल रोड स्थित आंबेडकर नगर मानखुर्द में बालाजी राजू नायडू 22 के साथ दो लोगो का मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया।देखते ही देखते उन लोगों ने धक्का देकर बालाजी नायडू को जमीन पर गिरा दिया।जिसके चलते उसके सिर में गंभीर जख्म हो गया।जिसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।इस मामले में मानखुर्द पुलिस ने 398/2022 भादवी 304 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।पुलिस की जांच पड़ताल में पुलिस में पुलिस को मालुम पड़ा की इस मामले में मोहम्मद सलमान मोहम्मद इदरीस (22) व गणेश कुमार रेडडी (29) दोषी है।पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उपरोक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पहले पुलिस ने यह मामला भादवी 174 के तहत दर्ज किया था लेकिन पीड़ित की मौत के पश्चात पुलिस ने इस मामले में 304 व 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामले की अधिक जांच वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक महादेव कोली की देखरेख में मानखुर्द पुलिस कर रही है।

Comentarios


bottom of page