top of page
Writer's pictureBB News Live

मराठी मुलगी ने 19 वर्ष बाद किया सपने पुरे,राह नहीं थी आसान


मुंबई।महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली रूही अंजना ने साबित कर दिया है की मंज़िल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,पंखों से कुछ नहीं होता है यारो हौसलों में उड़ान होती है.छोटे से परिवार से आने वाली रूही अंजना एक सफल अभिनेत्री और मॉडल बनना चाहती थी।

बताया जाता है की शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए रूही ने अपने सपनों पर ध्यान नहीं दिया।लेकिन p19 वर्ष बाद फिर से रूही ने अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लिया और कड़ी मेहनत कर कई सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है।कई छोटी फिल्म,टीवी सीरियल और एडवरटाइजिंग में किस्मत आजमाई और उसमे रूही सफल भी हुई।इस संदर्भ में रूही का कहना है कि अगर आप चाहें तो अपने सपने कभी भी साकार कर सकते हो बस आपका हौसला बुलंद होना चाहिए।

Comments


bottom of page