top of page
Writer's pictureBB News Live

मराठी में बोर्ड नहीं लगाने वालों पर मनपा की कार्यवाही शुरू

दुकानदारों से 48 हजार रूपए दंड की वसूली



उल्हासनगर। शहर के दुकानदारों से मनपा द्वारा मराठी में बोर्ड नहीं लगाने वालों दुकानदारों के खिलाफ मनपा द्वारा दंड की वसूली की प्रक्रिया जोरशोर से शुरू किया गया है। मनपा द्वारा दो दर्जन दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे हजारों रूपए का दंड वसूल किया गया।

कार्रवाई के दौरान लोगों ने शुरू कर दिया बोर्ड बदलना

मनपा आयुक्त अजीज शेख के निर्देशानुसार अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर के मार्गदर्शन में प्रभाग अधिकारी जेठानंद करमचंदानी, अनिल खतुरानी, दत्तात्रय जाधव समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सोमवार को उल्हासनगर के गोलमैदान, नेहरू चौक, सीरु चौक, अमन टाकीज के पास दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 24 दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 48 हजार रूपए जुर्माना वसूला किया गया। कई लोगों ने कार्रवाई के दौरान ही बोर्ड बदलना शुरू कर दिया।

आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी

मनपा आयुक्त अजीज शेख ने जानकारी देते हुए कहा कि जुर्माना लगाने का उद्देश्य दुकानदारों को सजग और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इसलिए दुकानदार अपनी दुकानों पर मराठी में बोर्ड लगाकर मनपा सहयोग करते हुए कार्रवाई से बचे। इस कार्रवाई के दौरान विनोद केणे, लहानू वलवू, विजय बेहनवाल, ब्रह्मचन्द्र करौतिया, नरेंद्र परमार, भरत खरात, दीपक उज्जैनवाल कार्रवाई में शामिल थे।

Comments


bottom of page