मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस की दहिसर तालुका अध्यक्ष ममता शर्मा ने 78 वें स्वतंत्रता दिबस के शुभ अवसर पर दहिसर स्थित अपने जन सम्पर्क कार्यालय पर झंडा वंदन समारोह का भव्य आयोजन किया.
इस अवसर पर दहिसर पुलिस स्टेशन के पी.आय. महेंद्र सूर्यवंशी , जाधव मैडम, वार्ड अध्यक्ष हीरा सिंह, सतीश शरणागत, मिलिंद गायकवाड़, पूनम दीक्षित, मीना धुरिया, राममिलन पांडे, माता गुलाम तिवारी और सुनील पांडे सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
आयोजन की सफ़लता के लिए शीतल मधेशिया, शिखा बैरागी तथा अन्य लोगों ने उत्कृष्ट योगदान दिया जो कि सराहनीय है.
コメント