top of page
Writer's pictureRavi Nishad

राकंपा नगरसेवक कप्तान मलिक के प्रयास से बरसाती पंप लगाने का काम

राकंपा नगरसेवक के प्रयास से भक्तिधाम में पंप लगाने का काम हुआ।

मुंबई

कुर्ला विधानसभा के अधीन के वार्ड क्र 170 के पूर्व राकंपा नगरसेवक कप्तान मलिक ने बरसात के सीजन को देखते हुए अपने छेत्र की जनता के लिए लड़ाई शुरू कर दी है।उनकी मांग पर गौर करते हुए मनपा एल विभाग के सहायक आयुक्त ने भक्तीधाम मंदिर व आय.डी ई.एम गेट के सामने पंप लगाने का काम किया है।

बता दे की बरसात में भक्तिधाम व उसके आसपास बरसाती पानी जमा होने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिसको ध्यान में रखते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक ने उक्त स्थलो पर पंप लगाने की मांग की थी।जिसे देखते हुए शायक्त मनपा आयुक्त के निर्देश पर कल पंप लगाने का काम किया गया है।कप्तान मलिक के सहयोगी जीतेन्द्र जाधव ने बताया कप्तान भाई हमेशा यहां की जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं।उनकी मांग पर ही मनपा प्रशासन ने भक्तिधाम व आई दी ई एम गेट के सामने पंप लगाने का काम हुआ है।जिससे अब यहां बरसाती पानी जमा होने का भी खत्म हुआ है।पंपा लगाने के काम का उद्घाटन यहां के युवा-नेतृत्व नदीम कप्तान मलिक के हाथो किया गया है।इस अवसर पर महाविर अपार्टमेंट के सदस्य म्हात्रे भाऊ के हाथो नदीम कप्तान मलिक का सत्कार किया गया है।उक्त अवसर पर जितेंद्र आत्माराम जाधव,सुबोध सरकणीया, मुकेश भटजी,हनुमता स्वामी सहित अन्य मान्यवर व स्थानीय जनता उपस्थित थे।


Comentarios


bottom of page