top of page
Writer's pictureBB News Live

कामराज नगर शिवसेना शाखा के सौजन्य से सरकारी प्रमाणपत्र निकालने के शिबिर का आयोजन

मुंबई। घाटकोपर कामराजनगर में शिवसेना (यूबीटी) शाखा क्रमांक 133 के सौजन्य से सरकारी प्रमाण पत्र निकालने के शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो लोग शामिल होकर इस शिविर का लाभ लिए।

शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व उपविभाग प्रमुख महेश जंगम ने बताया की इस शिविर का आयोजन विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल के मार्गदर्शन में शाखा प्रमुख शरद काथोरे ने किया था।इस शिविर का उद्घाटन उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया के हाथो किया गया।इस अवसर पर विधानसभा संघटक महेश जंगम,उपविभाग संघटिका शकुंतलाताई शिंदे,विधानसभा संघटिका दिव्यांका ताई म्हालीम,विधानसभा सहसंघटक लालजी निषाद,विधान सभा सहसमन्वयक संतोष मेने,पूर्व शाखाप्रमुख सचिन गायकवाड,स्थानीय.लोकाधिकार.समिति के राजू पिंपले, शाखाप्रमुख शरद कथोरे,शाखा संघटिका प्रियांका ताई घरवे व भारी संख्या में स्थानीय जनता व शिवसैनिक उपस्थित थे।

Comments


bottom of page