top of page
Writer's pictureBB News Live

पंतनगर मिसिंग स्टॉफ की सक्रियता

एक दिन में 4 लापता हुए लोग बरामद


मुंबई। कहावत है जब घर का मुखिया दक्ष होता है तो उसके परिवार के लोग ही दक्ष ही होते हैं।जिसका जीता जागता सबूत है की घाटकोपर पंतनगर पुलिस है जहां के दक्ष व डैशिंग वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में काम करने वाले मिसिंग स्टॉफ ने बेहद ही सराहनीय काम करते हुए छत्रपति शिवाजी महराज जयंती के दिन 4 मिसिंग केस को सुलझाने का काम किया है।जिसमे 1 युवती व 3 लापता युवक को खोज निकाला है।जिसकी जोरदार चर्चा शुरू है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 फ़रवरी 2024 के दिन घाटकोपर पंतनगर पुलिस स्टेशन के दक्ष व डैशिंग वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश पी केवले के दिशा निर्देश पर काम कर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष हमरे व महिला पुलिस कर्मचारी सोनाली शिंदे ने लापता 1 युवती व 3 युवक को कड़ी मेहनत कर खोज निकाला है।पुलिस सूत्र बताते हैं की श्री हमरे व उनकी सहयोगी श्रीमती शिंदे ने सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक अथक प्रयास कर पालघर के विरार से 1 कामराज नगर से 1 व रमाबाई कॉलोनी से को खोजने का बेहद ही सराहनीय काम किया है।

इसके अलावा यहां के इस मिसिंग स्टॉफ ने अपनी चालाकी पूरक जांच पड़ताल व मानवी यंत्रणा का उपयोग कर रमाबाई कालोनी से बिना किसी सुचना के फरार हुई एक युवती को बिहार के पटना से ट्रेस कर मुंबई बुलाने में सफलता भी पाई है।इस काम के लिए यहां की पुलिस ने विशेष मानवी यंत्रणा का उपयोग करते हुए पहले तो उस युवती को अपने झांसे में लिया फिर उसे वापस अपने परिजनों के पास आने को मना लिया है।जिसके चलते वह युवती बिना किसी प्रकार के धोखा खाए ही वापस मुंबई आने को तैयार हो गई है।जिससे उसके परिजन व यहां की इस पुलिस ने राहत की सांस ली है।बताया जाता है ईष्ट रीजन के सभी पुलिस थानो की मिसिंग स्टॉफ पुलिस से बेहतर काम करने में पंतनगर पुलिस को महारत हासिल हुई है।जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।बताया जाता हैं यहां की पुलिस के बेहतर काम की प्रशंसा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बलवंत देशमुख पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड सहायक पुलिस आयुक्त दीपक निकम ने भी की है।जब की इस पुलिस स्टेशन की हद सभी समाजसेवकों बुद्ध जीवियों प्रबुद्ध नागरिक भी श्री हमरे व श्रीमती शिंदे को साबासी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Comments


bottom of page