सीतापुर से युवती बरामद आरोपी युवक अब भी है फरार
मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद के रमाबाई कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय युवती को एक 21 वर्षीय युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उक्त युवक ने उस युवती को यहां से लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर फरार हो गया था।दो बार के अथक प्रयास से पुलिस ने पीड़ित युवती को उस युवक के चंगुल से छुड़ाने में सफलता पाई है लेकिन उक्त युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है।जिसकी तलाश पंतनगर पुलिस अब भी कर रही है।
गौरतलब है की घाटकोपर पूर्व स्थित रमाबाई कॉलोनी में रहने वाली सोनम (नाम बदला हुआ) नामक एक 17 वर्षीय युवती अपने परिजनों के साथ रहकर दसवी की शिक्षा ग्रहण कर रही थी।जिसे यहां पर रहकर सिलाई काम करने वाले एक 21 वर्षीय मुस्लिम युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया,उसके बाद उसको बहला फुसला कर बड़े बड़े लोभन प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर लेकर फरार हो गया था।जिसकी शिकायत दर्ज होते ही ईष्ट रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड, घाटकोपर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त दीपक निकम के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश पी. केवले ने इस मामले के जांच की जिम्मेदारी मिसिंग स्टॉफ के पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष हमरे व महिला पुलिस कांस्टेबल सोनाली शिंदे को सौंप दी।पुलिस सब इंस्पेक्टर श्री हमरे व श्रीमती शिंदे की टीम फ़ौरन उक्त प्रेमी जोड़ी को ट्रेस करते हुए उत्तर प्रदेश के सीतापुर के लिए रवाना हो गई।वहां पहुंच कर पुलिस की इस टीम ने मानवी व तांत्रिक जांच पड़ताल से गुप्त जानकारी निकाली।लेकिन उसके पहले ही गांव के लोगो व आरोपी युवक के परिजनों की मदद से उक्त प्रेमी वहां से फरार हो गए।जिसके चलते पंतनगर पुलिस की उक्त टीम लौट कर मुंबई आ गई।उसके बाद भी पुलिस की यह टीम हताश नहीं हुई उनकी तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगा कर पुनः उन्हें ट्रेस किया।उसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले के निर्देश पर श्री हमरे,श्रीमती शिंदे व बड़गुज्जर नामक पुलिस कर्मचारी फौरन हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचे वहां से सीतापुर पहुंच कर सोनम नामक उक्त युवती को अपने कब्जे में ले लिए और उसे लेकर पुलिस की यह टीम मुंबई पहुंच गई है।पुलिस सूत्र बताते है की इस मामले का आरोपी युवक अपने रिश्तेदारो की मदद से उस समय मौके पर युवती को छोड़ कर फरार हो गया था।जिसकी तलाश के लिए पंतनगर पुलिस स्टेशन का मिसिंग स्टॉफ काफी प्रयास कर रहा है।इस संदर्भ में यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री केवले ने बताया की हमारी पुलिस अपनी पूरी ताकत से आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही वह हमारी पुलिस के कब्जे में होगा ! जिसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है।
Comments