top of page
Writer's pictureBB News Live

शिवछत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न


मुंबई। कल 19 फ़रवरी को शिवछत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्षय में पुणे विद्यार्थी गृह घाटकोपर शाखा स्कुल में भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

घाटकोपर पूर्व स्थित पुणे विद्यार्थी गृह स्कुल कालेज परिसर में कल शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिवप्रतिमा का पूजन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था के संचालक राजेंद्र बोराडे कार्याध्यक्ष पदी नियुक्त होने पर उनका अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर शिवसेना (यूबीटी) घाटकोपर पूर्व विधानसभा संघटक अशोक वंडेकर,शिव आरोग्य सेना के मुंबई सहसमन्वयक प्रकाश वाणी तसेच,वरिष्ठ शिवसैनिक व पूर्व शाखाप्रमुख रवींद्र कोठावदे,उद्योगपती महेशजी पोद्दार,रोहित बोराडे,युवा सेना उपसचिव मंदार चव्हाण आदि मान्यवर उपस्थित थे।

Kommentit


bottom of page