top of page
Writer's pictureBB News Live

रिकार्डिंग एंड पोस्ट प्रोडक्शन वर्ल्ड का नया सुपर सितारा कुमार जीत



गीत रिकार्डिंग, कलर मिक्सिंग एवं पोस्ट प्रोडक्शन की दुनिया का नया सुपर सितारा अब कुमार जीत हैं। उनके स्टूडियो में सारे कार्य एक ही छत के नीचे कुशलतापूर्वक सम्पन्न होते हैं। मोतीहारी (बिहार) से मुंबई आते वक्त कुमार जीत को भी पता नहीं था कि इस मायानगरी में पहुँचकर वह क्या करेंगे। फिर उसने एक्टिंग क्लास में एडमिशन ले लिया। लेकिन, क्लास करने से हर आदमी एक्टर नहीं बन जाता। कुमार जीत भी विकल्प ढूंढ़ने लगे। अंततः उसने एक्टिंग का मोह त्याग दिया और तकनीकी क्षेत्र में भाग्य आजमाने का निर्णय लिया। मोतीलाल नगर (गोरेगाँव पश्चिम) में एक स्टूडियो खोल लिया – जीत स्टूडियो एंड पोस्ट प्रोडक्शन हाउस। थोड़े ही दिनों में कुमार जीत की लगन और कार्य कुशलता ने स्टूडियो को लोकप्रिय बना दिया। कुमार जीत इस फील्ड का एक जानामाना नाम हो गया, स्टूडियो में काम की लाइन लगने लगी। अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट्स आने लगे। शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज से लेकर फीचर फिल्म तक के काम आने लगे। ज़ी म्यूजिक, अल्ट्रा और टी सीरीज के लिए गानों की रिकार्डिंग भी चलने लगी। इसके साथ साथ यहाँ डबिंग, मिक्सिंग एवं कलर करेक्शन का भी काम होने लगा। जीत ने अपनी कार्य शैली से सबका दिल जीत लिया है।

Kommentare


bottom of page