top of page
Writer's pictureBB News Live

सामान्य प्रशासन विभाग से सूचना का अधिकार आवेदन गायब !

मुख्य सचिव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग

मुंबई। एक आरटीआई कार्यकर्ता का आवेदन मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग कार्यालय से गायब होने की जानकारी मिली है।जिसको लेकर संबंधित आवेदन करता ने मुख्यमंत्री से मांग की है की इस मामले में मुख्य सचिव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज हो जिसके लिए वहीद खान नामक उक्त आरटीआई कार्यकर्ता ने लिखित में आवेदन की है।

गौरतलब है की मुंबई निवासी आरटीआई कार्यकर्ता वहीद खान ने दिनांक 11/12/2023 को 15:33:04 पर पंजीकृत डाक RM289852577IN (भारतीय डाक) के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन किया था।यह पत्र 13/12/2023 को भारतीय डाक द्वारा सामान्य प्रशासन को डिलवरी किया गया था। जैसा कि इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है।निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त न होने पर दिनांक 07/02/2024 को वहीद खान ने प्रथम अपील दायर की।खान के अनुसार इस मामले में 21/02/2024 को 05:30 बजे सूनावाई हुई।प्रथम अपलीय आदेश में कहा गया है कि सूचना का अधिकार आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।उसके बाद वहीद खान ने अपने द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग में दायर किया गया उक्त आरटीआई आवेदन का सबूत दिखाया।इस पर अपीलीय अधिकारी ने मौन धारण कर लिया।जिससे साबित होता है की इसके लिए मुख्य सचिव जिम्मेदार है।इस मामले में श्री खान ने मांग किया की मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।ऐसी मांग करते हुए वहीद खान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ईमेल के माध्यम से एक पत्र दिया है।अब देखना यह होगा की आने वाले समय में मुख्यमंत्री संबंधितो के खिलाफ क्या कार्यवाई करते है जिसका इंतजार श्री खान को है।

Comments


bottom of page