top of page
Writer's pictureBB News Live

'समीर' में दो दिवसीय "हिंदी कार्यशाला" संपन्न



मुंबई। भारत सरकार,संचार तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसंधान सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी तथा अनुसंधान संस्थान (समीर)पवई में दो दिवसीय "हिंदी कार्यशाला"का आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह  में वक्ता डॉ अनंत श्रीमाली, (पूर्व सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग) ने हिंदी व्याकरण-वर्तनी, टिप्पण-आलेखन तथा कंप्यूटरों में हिंदी की सुविधाओं पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में मुंबई कार्यालय के 50 अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे तथा चैन्ने, कोलकाता, गुवाहाटी आदि कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने आन लाइन भाग लिया । आभार विनोद शर्मा, कुल सचिव ने माना।

Comentarios


bottom of page