top of page
Writer's pictureBB News Live

शिवाजी नगर पुलिस दो हत्याओं के मामले को सुलझाया

चार आरोपी हुए गिरफ्तार


मुंबई। शिवाजी नगर पुलिस ने  "भूसे के ढेर में सुई ढूंढने" जैसा काम किया है.पुलिस ने बिना किसी सबूत के पिछले तीन माह से लापता एक 23 वर्षीय युवक कबीर इद्रिसी उर्फ़ पापा की हत्या की गुत्थी सुलझाकर 4 कातिलों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी नफीस खान उर्फ़ तक्की अपने दो साथियों के साथ एक दुसरे युवक की हत्या के आरोप में पिछले दो हफ़्तों से ज्यूडिशियल कस्टडी में है।पुलिस ने आरोपियों की पहचान नफीस खान उर्फ़ तक्की,शाकिर शेख उर्फ़ जस्टिन,इमरान खान उर्फ़ इम्मो और अतीक मेमन के रूप में किया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी तक्की ने एक मोडस ऑपरेंडी के तहत दो हत्या की है और दोनों हत्या में पुलिस को गुमराह करने के लिए सबूत मिटाने का काम किया है।

                                शिवाजी नगर पुलिस के मुताबिक

गोवंडी निवासी नफीस उर्फ़ तक्की का किराए (शीप) पर ऑटो रिक्शा और अवैध तरीके से ब्याज पर पैसे देने का कारोबार है।बताया जाता है की गत 4 जनवरी को पत्नी से अवैध संबंध के संदेह पर अपने ही रिक्शा चालक अमान शेख (23) की हत्या कर उसके शव को कुर्ला की मीठी नदी में फेंक दिया था।पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी खुद मृतक की बहन के साथ घूम कर उसकी तलाश करने का ड्रामा कर रहा था।लेकिन शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अमान शेख की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-5 ने तक्की और उसके दो साथी मुकेश पाल और शाकिर शेख उर्फ़ जस्टिन को 11 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।इसी तरह तक्की ने 4 नवंबर 2023 के दिन कर्ज लेने वाले रिक्शा चालक कबीर इद्रिसी उर्फ़ पापा का सायन इलाके से अपहरण कर पहले उसे कई दिन तक प्रताड़ित किया।फिर एक दिन उसकी हत्या कर पनवेल-सायन के कमोठे इलाके की खाड़ी में फेंक दिया था।

पुलिस के मुताबिक तक्की पहले रिक्शा चालकों और अन्य जरूरत मंदों को अधिक ब्याज पर कर्ज देता है।समय पर ब्याज नहीं देने पर अपने द्वारा बनाए गए शिवाजी नगर स्थित रिमांड रूम में उन्हें बेरहमी से टॉर्चर करता है।सूत्रों की मानें तो वह ब्याज के बदले कर्ज लेने वाले लोगों की पत्नियों के साथ दुष्कर्म भी करता है।इस टॉर्चर से मौत होने बाद शव को किसी बहती खाड़ी (पानी) में फेंक देता है जिससे पुलिस को लाश नहीं मिले।

पुलिस 31 जनवरी को एक पत्रकार परिषद का आयोजन कर बताया की अमान शेख की हत्या के मामले में जांच पड़ताल के दौरान तक्की के गिरफ्तार साथी ने हमे बताया था की किसी से झगडे के दौरान तक्की ने पापा को गायब करने और उसकी लाश नहीं मिलने की बात कही थी।इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की और तफ्तीश तहकीकात कर पापा की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने की साजिश का खुलासा किया था।पूर्व वरिष्ट पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने की देखरेख में जांच के बाद पता चलने पर कबीर इद्रिसी उर्फ़ पापा की हत्या के मामले में आरोपी अतीक मेमन और इमरान उर्फ़ इम्मो को गिरफ्तार किया था।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापूराव देशमुख के अनुसार इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नफीस खान उर्फ़ तक्की को जल्द ज्यूडिशियल कस्टडी (जेल) से पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करने योजना पुलिस ने बनाया है।हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है लेकिन हमारी जांच जारी है।

Comments


bottom of page