देवनार की समस्याओ ब्यापारियो के परेशानियो पर हुई विस्तृत चर्चा।
मुंबई।
बकरा ईद के मौके पर देवनार पशुवधगृह में ब्याप्त समस्याओ परेशानियो को देखते हुए रविवार 16 जून को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद अनिल देसाईं ने देवनार बकरा मंडी का दौरा कर यहां के प्रबंधक कलीम पाशा पठान से विस्तृत चर्चा की है।
गौरतलब है की कल यानी सोमवार 17 जून को मुस्लिम समाज का प्रमुख धार्मिक त्यौहार बकरा ईद है।जिसके लिए देश के कोने कोने से बकरा ब्यापारियो के माध्यम से मुंबई के देवनार बकरा मंडी में लाए गए हैं।उन ब्यापारियो व जानवरो की सुविधा के लिए प्रति बकरा 180 रुपए लेकर देवनार प्रशासन ने उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया है।जिसके लिए करीब 20 करोड़ रुपए खर्च कर मनपा प्रशासन ने एक ठेकेदार के द्वारा अस्थायी शेड का काम करवाया है।जो की बिलकुल खराब दर्जे का है।
ब्यापारियो को किसी भी प्रकार की उचित सुविधा नहीं दी गई है।जिसकी अनेक शिकायतो को गौर कर शिवसेना पक्षप्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर सांसद अनिल देसाई ने रविवार 16 जून को दोपहर में अपने सहयोगी विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे,कांग्रेस के वकील खान, महाराष्ट्र वाहतूक सेना सचिव व ऑल महाराष्ट्र खटीक एशोसीयसन व पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी अखिल ताडे सहित स्थानीय शाखा प्रमुख,उपविभाग प्रमुख व सैकड़ो कांग्रेस शिवसेना के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।श्री देसाई ने यहां के जीएम कलीम पाशा पठान के साथ चर्चा में कहा है की मुंबई शहर के किसी भी मुस्लिम भाई अथवा ब्यापारी ग्वाल दलाल को कोई भी तकलीफ ना होने पाए इसका ख्याल रखा जाए और उनकी परेशानियो को दूर किया।जिससे शांतीपूर्वक उनका यह त्यौहार संपन्न हो।इस अवसर पर हाजी अखिल ताडे ने मांग की है की बिलकुल घटिया दर्जे का काम करने वाले शेड बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए और भविष्य में इस कंट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट किया जाए।श्री पठान ने देसाई जी को आश्वस्त करते हुए कहा है की इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा।
Comments