top of page
Writer's pictureBB News Live

शिवशंकर विद्यालय व न्यू इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण



मुंबई। आज की युवा पीढ़ी को देश का भविष्य मानते हुए, मुंबई में सत्कर्म फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद स्कूलों में शैक्षणिक सामग्री का वितरण कराया जा रहा है ।इस उद्देश्य से कि हर युवा को अच्छी शिक्षा मिले और देश की भलाई के लिए काम करे। सत्कर्म फाउंडेशन के माध्यम से पुणे, सतारा, रायगढ़, ठाणे जिलों में भी उक्त शैक्षणिक का वितरण शुरू हैं। हाल ही में सत्कर्म फाउंडेशन की ओर से निदेशक एडवोकेट अनुज नरूला और निदेशक दत्तात्रेय सावंत के माध्यम से शिवशंकर विद्यालय, तालेघर, अंबेगांव, पुणे, न्यू इंग्लिश स्कूल, जंभोरी के सभी स्कूली बच्चों को स्कूल स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म वितरित किया गया।. इस अवसर पर उप निरीक्षक राज्य उत्पादन एलबी लांघी, महाराष्ट्र वाहतुक सेना के अशोक टावरे, धनंजय मेंगड़े, एसडी मुलानिसार, हनुमंत तावरे, जयवंत मेंगड़े, गणेश मेंगड़े, मुक्तादेवी संस्था के तारामती भगत और कार्यकर्ता मौजूद थे।


Comments


bottom of page