top of page
Writer's pictureBB News Live

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने उत्तीर्ण छात्रों का किया सम्मान



मुंबई। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई के लोगों के लिए श्रद्धास्थान बना दादर प्रभादेवी का श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में आज कल गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण क्षात्र और क्षात्राओं की लम्बी कतार लगी रहती है।चूकि उनकी कामयाबी के लिए लम्बोदर ने भी तो अपना थोड़ा हाथ भार लगाया है।इसके बदले में बड़ी संख्या में क्षात्र बाप्पा को वोट ऑफ थैंक्स कहने के लिए श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मुंबई के दूर दराज इलाकों से हर रोज आ रहे हैं।लोगों के निदर्शन में लाने के लिये 18 जून की एक घटना की खबर लिख रहा हूँ।नालासोपारा पूर्व आदर्श एजुकेशन सोसाइटी प्रधानाचार्य डॉ सुशांत पवार के 10 वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थी शाम को 4 बजे बाप्पा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुचे। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंदिर ट्रस्ट के मुख्य न्यासी सर्वश्री राजाराम देशमुख की मुलाकात मंदिर परिसर में क्षात्रों से हो गई।  एक क्षात्र आयुष घाडी ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि,राजाराम देशमुख जिन्होंने हमको बाप्पा का वीआईपी दर्शन कराया और परिसर के एक होटल में पार्टी दी।फिर उन्होंने हमारे साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।और बाप्पा का प्रसाद देकर हमारा सम्मान करते हुए बहुत सारा आशीर्वाद भी दिया।आयुष घाडी,लेखा घाडी,स्वदीन बहेरा,अंकिता पाटील,मुक्ति गुप्ता,सोहम अम्बोलकर ने राजाराम पाटील का दिल से आभार जताया।        इस वाकया से एक बात लोगों को समझना होगा कि श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट केवल देश के तमाम सेलिब्रे टी का ही नहीं बल्कि ऐसे  सर्वसाधारण आदमी का भी सम्मान करता है।

Comentarios


bottom of page