top of page
Writer's pictureBB News Live

गांजा की बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार




नालासोपारा। अलग-अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एमबीवीवी पुलिस ने हजारों रुपए का गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ तुलिंज व आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 मार्च को नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र से एक 27 वर्षीय महिला के पास से 140 ग्राम वजन गांजा (कीमत-2800 रुपए) बरामद किया है। वही दूसरी तरफ आचोले पुलिस ने भी बुधवाक को नालासोपारा रेलवे स्टेशन के पास के दीपा बार से एक 23 वर्षीय विराट सुरेंद्रसिंह थापा नाम के शख्स के पास से 520 ग्राम वजन (कीमत-10,000 रुपए) गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के ऊपर उपरोक्त कलम के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।

Comments


bottom of page