अपराध शाखा यूनिट 8 ने की कार्यवाई
मुंबई। बड़े बड़े प्रलोभन देकर विदेश भेजने की बात कर ठगी करने वाले दो ठगों को अपराध शाखा यूनिट 8 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसकी जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से संबंधित अधिकारी ने दी है। गौरतलब है की अपराध शाखा यूनिट 8 अंधेरी की पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की कुछ लोग सुशिक्षित बेरोजगार लोगो को बड़े बड़े प्रलोभन देकर अच्छे से अच्छा वेतन देने की बात कर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनसे मोटी मोटी रकम लेकर ठगने का काम किए थे।जिसकी शिकायत एक पीड़ित ने अपराध शाखा यूनिट 8 के अधिकारियो से की थी।इस शिकायत के बाद यूनिट 8 की पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 298/2024 भादवी 420,370,323,342,346,347,386,504, 506,34,120 (ब) सह कलम 10 व 24 के तहत मामला दर्ज किया था।इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तांत्रिक जांच व मानवी जांच प्रक्रिया में पाया की देश के भोले भाले लोगो को ठगने वाले लोग सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं।पुलिस को जब यह जानकारी मिली की इस मामले का प्रमुख आरोपी व उसका एक साथी मुंबई में आया है तो पुलिस ने बेहद ही गोपनीय तरीके से ट्रेप लगा कर इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों का नाम जेरी फिलिप्स जेकब (46) व गाडफ्री थॉमस अल्वारेस (39) बताया जाता है।इन दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछतांछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत के मार्गदर्शन एपीआई मनोजकुमार प्रजापति,मधुकर धुतराज,राहुल प्रभु,संग्राम पाटिल व पीएसआई विकास मोरे,जयेंद्र कानडे व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने की है।
Comentarios