top of page
Writer's pictureBB News Live

वडार समाज के अध्यक्ष पद बाबण्णा कुशाळकर



मुंबई: वडार समाज की संस्था "मी वडार महाराष्ट्राचा" की हुई एक बैठक मे संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री व नवी मुंबई मनपा के विरोधी पक्ष नेता विजय चौगुले के मार्गदर्शन में कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवक बाबण्णा कुशाळकर को सर्वसम्मति से मुंबई अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया, साथ ही समाज की पूरी कमेटी घोषित की गई.



वडार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबण्णा कुशाळकर ने बताया की उपाध्यक्ष चंद्रकांत मंजाळ, सचिव रमेश धोत्रे, कार्याध्यक्ष राजू जाधव, संपर्क प्रमुख अजय शेलार को बनाया गया. इस दौरान महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख सुधीर पवार व राजू सांडू भी उपस्थित थे.

बाबण्णा कुशाळकर को अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के लोखंडे, धोत्रे, पवार, जाधव, बनपट्टे, माने, इटकर, मंजुले, इलकल, मलंग, देवकुले, संजय जाधव, परशुराम देवकुले, कृष्णा माने और शटराज वारकर समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने पुष्पगुछ देकर अभिनंदन किया.

Comentários


bottom of page