कल्याण। कल्याण की प्रसिद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'सृजन' के तत्वावधान में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का दिव्य और भव्य आयोजन कल्याण-पूर्व में किया गया है । इस श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपापात्र मशहूर रामकथा वाचक श्री शरणागत जी महाराज (चित्रकूट धाम) के श्रीमुख से हर रोज कथा सुनकर राम भक्त भाव विभोर हो रहे हैं ।पूरा कल्याण परिसर भक्तिमय और राममय हो गया है।
आयोजन के दौरान सृजन संस्था के शुभचिंतक तथा शहाड- कल्याण के वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर तिवारी ने भी श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ स्थल पर विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और रामकथा का श्रवण किया। यहां सृजन परिवार की ओर से मुरलीधर तिवारी का भव्य सत्कार किया गया।
कल्याण पूर्व के कोलसेवाडी स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर सभागृह में आयोजित श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में हर रोज भारी संख्या में रामभक्त एकत्रित होकर कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं।
श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन और उसकी सफलता के लिए रामचंद्र पांडे ,श्यामराज मिश्रा , गिरिजाशंकर मिश्रा विसंभरनाथ द्विवेदी , अरविंद दुबे , विनोद पाठक , वीरेंद्र उपाध्याय, बृजेश दीक्षित, विजयलाल शुक्ला, भूपेश सिंह ,अरविंद पांडे तथा नागेश मिश्रा उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है ।
श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 30 दिसंबर 2023 तक हर रोज शाम 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक अनवरत जारी रहेगा।
Comments