top of page
Writer's pictureBB News Live

कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव को मुंबई के वाशी से गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस को इनाम



Notorious criminal Aman Srivastava arrested from Vashi, Mumbai Reward to Maharashtra ATS
kukiyat apradhi

मुंबई : झारखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव को मुंबई के वाशी से गिरफ्तार करने में सहयोग करने वाली महाराष्ट्र एटीएस की पूरी टीम को पुरस्कृत किया है। झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर ने महाराष्ट्र जाकर पूरी टीम को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपये नकद प्रदान किया।

वहीं, महाराष्ट्र एटीएस के डीजी और अन्य पदाधिकारियों को झारखंड एटीएस का स्मृति चिह्न दिया गया। अपराधी अमन श्रीवास्तव पिछले कई वर्षों से आतंक का पर्याय बना हुआ था। उस पर 27 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें वह वांछित था और वर्ष 2015 से फरार चल रहा था।

झारखंड एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से उसे 15 मई 2023 को मुंबई के वाशी से गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र एटीएस के डीजी सदानंद दाते के निर्देशन में एसपी शीला दिनकर और वरीय पुलिस निरीक्षक अधिकराव पोल और उनकी टीम ने अमन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments


bottom of page