top of page
Writer's pictureBB News Live

कोलकक्ता में कॉल सेंटर मुंबई में ऑन लाइन का कारोबार

दक्षिण मुंबई सायबर सेल के हत्थे चढे 7 महाठग


मुंबई। दक्षिण मुंबई सायबर सेल की पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।जिसमे पुलिस ने कोलकत्ता से 7 ऑन लाइन ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है।उक्त आरोपी कोलकत्ता में कॉल सेंटर की आड़ में ऑन लाइन ठगी का काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मार्च को चर्चगेट के महर्षि कर्वे रोड निवासी एक युवक की शिकायत पर दक्षिण मुंबई सायबर सेल की पुलिस ने एक मामला अपराध क्रमांक 13/2024 भादवी 419,420,467 व 120 बी के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा 66 (क) व 66 (ब) के तहत मामला दर्ज किया था।यहां के साहयक पुलिस आयुक्त आबुराव सोनावणे व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार ग़ोपाले के मार्गदर्शन में जब पुलिस की विशेष टीम ने जांच शुरू किया तो ठगी के इस मामले के तार कोलकत्ता से जुड़े हुए पाए गए।उसके बाद पुलिस ने तांत्रिक जांच पड़ताल करते हुए पुलिस की एक टीम कोलकत्ता पहुंच गई।पुलिस ने वहां पहुंच कर एक कॉल सेंटर पर अपनी निगरानी शुरू की।पुलिस को जब यह पक्का हो गया की फ्राड की पूरी प्रक्रिया वही से संचालित हो रहा है।तो पुलिस ने फ़ौरन स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त कॉल सेंटर पर छापामारी की।जहां से रयान कालोल शाहदास (22),अरुणभा अमिताभौ हलडर (22),रितम अनिमेष मंडल (23),तमोजित शेखर सरकार (22),रजिब शुखचांद शेख (24),सुजॉय जयंतो नास्कर (23) व रोहित बरुण वैद्य (23) बताया जाता है।पुलिस की इस टीम ने उक्त घटना स्थल से 50 लाख नगद,27 मोबाइल फोन,5 वॉच सहित अनेक कीमती सामान जब्त किया है।पुलिस सूत्र बताते है उपरोक्त आरोपियों को पुलिस पकड़ कर मुंबई लाइ है।जिनसे कड़ाई से पुलिस जांच कर अन्य आरोपियों को तलाश करने में जुटी हुई है।ऐसी जानकारी आबुराव सोनावणे ने दी है।

Comments


bottom of page