top of page
Writer's pictureBB News Live

घर सफाई करने वाली युवती ने की करोडो के आभूषणों की हाथ सफाई


पवई पुलिस ने 15 दिन बाद किया गिरफ्तार।

2 करोड़ 70 लाख से अधिक के आभूषण व नगदी हुए बरामद



मुंबई। जोन 10 के अधीन के पवई पुलिस की हद के एक आलीशान इमारत में घर सफाई मतलब नौकरानी का काम करने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने अपने ही मालकिन के करीब 3 करोड़ के आभूषण व नगदी पर अपनी हाथ सफाई करके फरार हो गई थी।जिसे पुलिस ने 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिसके पास से चोरी किया हुआ 2 करोड़ 70 लाख 17 हजार 515 रुपए आभूषण व नगदी बरामद हुआ है।जिसकी पुष्ठी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे ने की है।

पुलिस के अनुसार पवई स्थित एक उच्च वर्गीय इमारत में रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने 1 मार्च 2024 को पवई पुलिस स्टेशन में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया की उसके घर में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती ने 2 करोड़ 69 लाख 56 हजार 715 रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की है।पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 227/2024 भादवी 381 के तहत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परमजीत सिंह दहिया,पुलिस उपायुक्त मंगेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त भारतकुमार सूर्यवंशी साकीनाका विभाग के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेन्द्र सोनावणे के मार्गदर्शन में यहां के डिटेक्शन स्टाफ के एपीआई संतोष कांबले व उनकी टीम ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो फरार युवती का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं था।पुलिस ने पाया की करीब 4 माह के भीतर आरोपी युवती ने धीरे धीरे करके 4 किलो 209 ग्राम सोने के आभूषण व 425 ग्राम चांदी के आभूषण व 60 हजार से अधिक नगदी की चोरी की है।उक्त महिला का डिटेल निकाल कर पुलिस ने जब तांत्रिक जांच के जरिए युवती को खोजना शुरू किया तो फरार युवती पुलिस के हाथ लग गई।पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर उसके पास से 2 करोड़ 70 लाख 17 हजार 515 रुपए के सोने चांदी के आभूषण नगदी सब हस्तगत कर लिया।इस मामले की जांच पड़ताल व आरोपी महिला की गिरफ्तारी का काम एपीआई संतोष कांबले व उनकी टीम ने किया है।उक्त टीम में अपराध निरीक्षक गणेश पाटिल के मार्गदर्शन में एपीआई संतोष कांबले,राहुल पाटिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का समावेश था।जिनका अभिनन्दन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री दहिया ने किया है।

Comentários


bottom of page