मनपा अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई उसकी जान।
मुंबई।घाटकोपर में एक 7 महीने के बच्चे ने घर में खेलते खेलते चाभियों का गुच्छा निगल लिया।जिसकी प्रकृति को गंभीर देख उसके परिजनों ने मनपा के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां के डॉक्टरों की टीम मात्र 6 घन्टे में सफल प्रक्रिया करके उक्त बच्चे की जान बचाने का बेहद ही सराहनीय काम किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर निवासी एक परिजन का 7 महीने का बच्चा घर में खेल रहा था।जहां चाभियों का गुच्छा देख उक्त बच्चा उसे उठा कर निगल गया।जिसके बाद उसकी प्रकृति काफी गंभीर हो गई।उसके परिजनों ने फौरन उक्त बच्चे को यहां के राजावाड़ी अस्पताल ले गए।जिसका सफल इलाज कर उक्त बच्चे की जान बचाने का काम यहां के डाक्टरों की टीम ने किया है।इसकी जानकारी लगते ही शिवसेना (उद्धव साहेब बाला साहेब ठाकरे) पार्टी के विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल,मुंबई के पूर्व महापौर महादेव देवले, घाटकोपर पूर्व विधान सभा के शिवसेना उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया,पूर्व उपविभाग प्रकाश वाणी, रवीन्द्र कोठावड़े,प्रसाद कामटेकर,विलास लिंगड़े,सचिन भांगे,वरिष्ठ शिवसैनिक सीताराम तलवलकर सहित अन्य पदाधिकारियो ने राजावाड़ी अस्पताल पहुंच कर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और राजावाड़ी अस्पताल के डॉक्टरों की सराहना की है।बताया जाता है की ईएनटी सर्जन डॉ.देविका शेरे,एनेस्थीसिया विभाग अध्यक्ष रीना नेबू व डॉ सोप्रिया याम्पल ने उपचार और जांच शुरू की तो उन्हें एहसास हुआ कि चाभी का सेट बच्चे के गले और श्वास नली में फंस गया है और किसी भी समय धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है।और बच्चे के जीवन को खतरा पैदा हो सकता है।उसके बाद उक्त टीम ने अपना सफल अभियान चला कर उक्त चाबियों को बाहर निकाला और बच्चे की जान बच गई।ईएनटी सर्जनों के मुताबिक यह पहली बार है जब इतनी गंभीर घटना सामने आई है लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सावधानी पूर्वक ऑक्सीजनेशन व स्क्सनिंग प्रक्रिया के माध्यम से इस काम में सफलता हाशिल की है।जिससे बच्चे के परिजनों व डॉक्टरों में ख़ुशी फ़ैल गई है।इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख सचिन साहेब ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है की हमे ख़ुशी है की हमारे डॉक्टरों की टीम ने एक 7 माह के बच्चे की जान बचाई है।जो एक सराहनीय काम है।
Comments