top of page
Writer's pictureBB News Live

चार घंटे के भीतर गिरफ्तार हुआ 35 वर्षीय युवक का हत्यारा

मामूली विवाद में 35 वर्षीय युवक हत्या 29 वर्षीय आरोपी हुआ गिरफ्तार


मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद में कल एक 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी।जिसके आरोपी को पुलिस ने मात्र चार घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिसकी पुष्टि पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत ने की है।

गौरतलब है की चेंबूर तिलक नगर पुलिस की हद में भीमसेन देवचंद भालेराव (35) नामक युवक रहता था।जिसका रोहित दीपक खरपे (29) नामक युवक से कुछ पुरानी रंजिश थी।शुक्रवार 8 मार्च को सुबह 4 बजे के करीब जब भीमसेन भालेराव अपने घर के पास खड़ा था तो सामने से रोहित खरपे आया।पहले दोनों में कुछ कहा सुनी हुई उसके बाद रोहित ने भीमसेन पर धारदार हथियार से कई वार किया और घटना स्थल से फरार हो गया था।इसकी जानकारी जब तिलक नगर पुलिस को लगी तो पुलिस ने फ़ौरन मौके पर पहुंच कर गंभीर घायल भीमसेन भालेराव को अस्पताल ले गई।लेकिन दुःख की बात यह हुई की उस0की अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो गई थी।तिलक नगर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख,पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल के निर्देश पर यह मामला 302 के तहत दर्ज किया।उच्च अधिकारियो के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने 6 टीम का गठन किया।जिसमे तिलक नगर पुलिस के अपराध निरीक्षक विक्रम बनसोडे,पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पाटिल,सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल वाघमारे,राजदत्त कांबले,पुलिस उपनिरीक्षक संदीप पवार,विजयसिंह देशमुख,आत्माराम राठौड़,शिवाजी काकड़े,महिला पुलिस उपनिरीक्षक पोर्णिमा जी.हांडे,पल्लवी शिसोदे,पुलिस कर्मचारी सुनील पाटिल,संजय शिंदे,संदीप गरजे,सत्यवान साठेलकर,भरत नागरगोजे,दर्शन कोकाटे,मनोज कड़व व उमेश कटके का समावेश था।पुलिस सूत्र बताते हैं की उपरोक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी सुराग के काफी सराहनीय तरीके से जांच पड़ताल करते हुए मानवी व तांत्रिक यंत्रणा का उपयोग कर इस मामले के आरोपी की पहले पहचान की उसके बाद पुलिस ने बड़े ही चालाकी से आरोपी रोहित क़रपे को घटना के चार घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है।जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख ने तिलक नगर पुलिस के इस सराहनीय काम की प्रशंसा की है।जबकी पुलिस उपायुक्त श्री राजपूत ने कहा है की हमारी पुलिस ने हत्या की इस घटना के आरोपी को खोजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जिसके चलते आरोपी चार घण्टे के भीतर ही सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

Commenti


bottom of page