top of page
Writer's pictureRavi Nishad

चेंबूर के प्रमुख समाज सेवक नवनीत राणा भी चुनावी मैदान में

प्रमुख समाजसेवक नवनीत सुरेन्द्र सिंह राणा भी चुनावी मैदान में।



मुंबई। चेंबूर विधानसभा छेत्र इस बार यहां के प्रमुख समाज सेवक नवनीत सुरेंद्र सिंह राणा भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किए है।उनके इस फैसले से चेंबूर का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है।शिवसेना (यूबीटी) और शिवसेना (शिंदे) की लड़ाई में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवनीत राणा की जीत पक्की मानी जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनीत राणा चेंबूर छेत्र में हमेशा जनता के बीच रहकर जनता के हित के काम करते रहते हैं।चेंबूर पीएल लोखंडे मार्ग सिद्धार्थ कॉलोनी सुभाष नगर जैसे इलाको में श्री राणा के समर्थको की तादाद काफी अच्छी है।बताया जाता है की वह अपने इस छेत्र की जनता के लिए ब्लड डोनेशन कैंप चिक्तिसा शिविर राशन बांटना गरीब लोगो के बच्चों की शादियों में शिरकत कर उचित मदद करना उनका प्रमुख जनहित के काम रहे है।चेंबूर विधानसभा का हर नागरिक श्री राणा को जानता पहचानता है।उनके सुख दुःख का साथी बनकर नवनीत हमेशा जनहित के काम में लगे रहते हैं।अगर उनके चाहने वाले मतदाताओ ने अच्छी तरह से राणा के लिए काम किया तो श्री राणा की जीत पक्की मानी जा रही है।और उन्हें कामयाबी भी मिल सकती है।स्थानीय लोगो का कहना है की शिवसेना (यूबीटी) के प्रकाश फातरपेकर इस विधानसभा छेत्र से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार भी वह चुनावी मैदान में है।लेकिन इस बार उनके सामने शिवसेना (शिंदे) से तुकाराम काते उम्मीदवार होने के चलते उन दोनों की लड़ाई में नवनीत राणा लॉटरी लग सकती है।श्री राणा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है की मैं छेत्र की जनता से जुड़ कर उनके लिए हमेशा काम करता हूँ।मुझे विश्वास है की जनता मुझे अपना अमूल्य मत देकर इस बार विधानसभा में जरूर भेजेगी।जिसके लिए मैं और मेरे समर्थक दिन रात काम कर रहे है।अब देखना यह होगा की जनता श्री राणा को कितने वोट देकर विधानसभा भेजती है जिसका आम जनता व मतदाताओ के साथ साथ श्री राणा के समर्थको को इन्तजार है।जिसके लिए राणा और उनके समर्थक दिन रात काम कर रहे है।वह 29 अक्टूबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

Commentaires


bottom of page