top of page
Writer's pictureRavi Nishad

चेंबूर छेड़ा नगर में भू माफिया हुए सक्रिय

Updated: Aug 13, 2024

मनपाप्रशासन हुआ निष्क्रिय।


मुंबई।चेंबूर मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन के छेड़ानगर जंक्शन स्थित वाशी की तरफ जाने वाले बस स्टॉप के आसपास के भूखंड को कब्जा कर किए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाई करने से कतराती है।मतलब यहां का मनपा प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है।जिसके कारण इन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं।


गौरतलब है शुक्रवार 3 मई को मनपा के संबंधित अधिकारी दिखावे के लिए यहां के ईरानी चाय सेंटर,चायनीज सेंटर,सर्विस सेंटर व उसके आसपास अवैध बने झोपड़ों पर कार्यवाई की।लेकिन मनपा के अधिकारियो के यहां से जाते ही यहां के झोपडा माफिया व भू-माफिया पुनः सक्रिय हो गए।इस तरह से पिछले 6 महीने में उपरोक्त के खिलाफ मनपा प्रशासन तीन बार कार्यवाई किया है लेकिन उक्त अवैध निर्माण पुनः बन कर तैयार हो जाते हैं।यहां के संबंधित अधिकारियो के संरक्षण में ही अवैध नल कनेक्शन लेकर यहां के भूमाफिया गाडियो का सर्विस सेंटर चला रहे हैं।मनपा के एक अधिकारी ने अपना नाम ना छापनी की शर्त पर बताया की कुछ अधिकारियो की मिलीभगत से बिना किसी प्रमाण पत्र के अडानी इलेक्ट्रिक ने गटर में बने झोपड़े को बिजली मीटर लगाया है।अवैध रूप से इन भूमाफियाओं ने मुख्य पाइप लाइन में होलकर जल कनेक्शन लेकर सर्विस सेंटर चलाने का काम कर रहे हैं।


इतना ही नहीं यहां के एक ब्यापारी हमे बताया की ये सारे लोग बाहर से आकर यहां जमीन कब्जा कर अपना वर्चस्व कायम कर रहे हैं।एक अन्य ब्यापारी ने बताया की यहां शाम ढलते ही चरसी गरदुल्लो व नशेड़ियों की महफ़िल सजती है।जिसे स्थानीय पुलिस भी रोक पाने में असमर्थ बताई जाती है।लोगो का कहना है की भूमाफियाओं द्वारा भूखंड कब्जा कर अवैध काम करने वालो पर फ़ौरन कार्यवाई करे।

Comments


bottom of page