top of page
Writer's pictureBB News Live

चेंबूर विधानसभा छेत्र से चुनाव लड़ से सकते हैं मोहम्मद सिराज शेख

अपने समर्थको के साथ जनसंपर्क में जुटे सिराज


मुंबई। चेंबूर विधानसभा छेत्र में वैसे तो एक दशक से शिवसेना (यूबीटी) के कब्जे में है।जहां इस बार लड़ाई दिलचस्ब होने वाली है। बताया जाता है इस बार मतलब 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस वाहतूक संगठन के मुंबई कार्याध्यक्ष मोहम्मद सिराज शेख चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं।जिसकी चर्चा यहां जोरशोर से हो रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर विधानसभा छेत्र का प्रतिनिधित्व शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रकाश फातरपेकर पिछले 10 वर्ष से कर रहे हैं। कट्टर निष्ठावंत शिवसैनिक श्री फातरपेकर को पुनः यहां से टिकट शिवसेना देगी।उनके खिलाफ मिंधे गट से पूर्व सांसद राहुल शेवाले टिकट पाने की जुगत में है। लेकिन श्री शेवाले का खेल खराब करने के लिए कांग्रेस वाहुतक संगठन के कार्याध्यक्ष मोहम्मद सिराज शेख लगे हुए हैं। चर्चा ऐसी है की राहुल शेवाले को स्थानीय जनता ग़ददार की सूची में डाल चुकी है। जिसका खामियाजा श्री शेवाले को लोकसभा चुनाव भुगतना पड़ा है।


ऐसे में अब अगर मिंधे गट से राहुल शेवाले विधानसभा का टिकट लेते हैं तो पुनः उन्हें जनता सबक सीखा सकती है। जिसकी चर्चा पुरे विधानसभा छेत्र में शुरू है। इधर मोहम्मद सिराज शेख के लिए वंचित,बसपा,एमआईएम अपना दरवाजा खोल रखा है। जबकि सिराज का प्रयास चल रहा है की कांग्रेस यह सिट अपने कब्जे में ले और उन्हें कांग्रेस से टिकट मिले। इस विधानसभा छेत्र के लोगो का कहना है की अगर ऐसा नहीं हुआ तो सिराज अन्य किसी भी पक्ष से चुनाव लड़े और मिंधे गट के उक्त ग़ददार को ऐसा सबक सिखाए की उसका विधानसभा चुनाव में भी सफाया हो जाए जिसका यहां की जनता को बेसब्री से इंतजार है।

Comments


bottom of page