top of page
Writer's pictureBB News Live

छेडानगर के झोपड़ाधारकों में दहशत का माहौल

हफ्ताखोरो से परेशान सावित्रीबाई फुले सोसायटी के लोग


मुंबई। चेंबूर तिलक नगर पुलिस के हद के सावित्रीबाई फुले वेलफेयर एशोसिएसन सोसायटी के लोगो में दहशत निर्माण कर उनसे पैसे वसूलने वालो का आतंक कायम हो चुका है।इस मामले में स्थानीय झोपडा धारको पुलिस से उचित सहयोग ना मिलने से स्थानीय निवासी परेशान हैरान है।इस मामले को लेकर सोसायटी के मुखिया मोहम्मद रिजवान अमीरुद्दीन शेख ने सभी संबंधित विभाग को लिखित शिकायत की है।

गौरतलब है की छेड़ानगर स्थित हाइवे पर करीब दो दशक से सैकड़ो झोपडा धारक रहते हैं।जिन्होंने सावित्री बाई फुले वेलफ़ेयर एशोसीएसन बनाया है।इसके मुखिया मोहम्मद रिजवान शेख हैं।उनका और उनके लोगो का कहना है की यहां के झोपडा धारक इसलिए परेशान व हैरान हैं की कुर्ला कसाई वाङा वाला साहिद,सैय्यद फानूस बांद्रा वाला,गोवंडी वाला माजिद व शेहरुनिशा अंसारी यहां के झोपडा धारको से मासिक हफ्ते की मांग कर रहे है।गत दिनों इन्ही लोगो से हुए मारपीट के मामले को लेकर ही

साहिद कुर्ला कसाइवाडा वाला,सैय्यद फानूस बांद्रा वाला, माजिद साबिद खान व सेहरुनिशा अंसारी व उनके साथी मिलकर यहां के झोपडाधारको से प्रत्येकी 10 हजार का हफ्ता मांग रहे थे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।जिसके बाद इस मामले को लेकर कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।पुलिस सूत्र बताते हैं की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल के निर्देश पर यहां की सबसे तेज तर्रार व डैशिंग महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पोर्णिमा हांडे ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 83/2024 भादवी 385,323,504,506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।श्रीमती हांडे ने पहले अपनी टीम के साथ मिलकर उपरोक्त आरोपियों की सच्चाई निकाली व उनके द्वारा किए जा रहे अन्य कर्मकांड की जानकारी निकाली उसके बाद उन्होंने बड़े ही चालाकी से इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया था।सूत्र बताते हैं की पकड़े गए दोनों आरोपी न्यायालय से छूटने के बाद पुनः छेत्र में आकर दहशत निर्माण करने का काम कर रहे हैं।बताया जाता है की पोर्णिमा हांडे व उनकी टीम छेड़ानगर हाइवे के दोनों तरफ के झोपडा धारको व यहां के गाला धारको को परेशान करने वाले लोगो पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है।लोगो का कहना है की यहां के बीएमसी कचरा चौकी के आसपास के भूखण्ड को उपरोक्त दबंगो ने कब्ज़ा कर वहां ईरानी चाय सेंटर वाशिंग सेंटर व अन्य दुकाने बनाए हैं जिन पर मनपा बुलडोजर चलाने की आवश्यकता है।बताया जाता है की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल की देखरेख में इस मामले की अधिक जांच पड़ताल पोर्णिमा जी.हांडे व उनकी टीम कर रही है।

Comments


bottom of page