top of page
Writer's pictureBB News Live

देहव्यापार के दलदल 3 महिलाओं को छुड़ाया गया

पुलिस ने महिला दलाल पर पीटा एक्ट लगाया


मुंबई। चेंबूर के डायमंड गार्डेन के पास ट्रेप लगाकर एक महिला दलाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उसके चंगुल में फंसी 2 नाबालिग युवती सहित 3 महिलाओ को देहव्यापार के दलदल से मुक्त कराया गया है।

पुलिस सूत्रो के अनुसार समाजसेवा शाखा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की चेंबूर में शबनम उर्फ़ सुजाता हसन शेख 36 नामक महिला कम उम्र की लड़कियो से देहव्यापार कराने का काम करती है।इस सुचना को पक्का करके पुलिस ने 19 अप्रैल को नकली ग्राहक के माध्यम से चेंबूर के डायमंड गार्डेन के पास शबनम उर्फ़ सुजाता शेख बुलाया।उक्त नकली ग्राहक ने सुजाता को अच्छी अच्छी कम उम्र की दो तीन लड़कियो को लाने को कहा।जिसके बाद जब शबनम 2 नाबालिग और एक बालिग़ युवती को लेकर डायमंड गार्डन पर तय समय पर पहुंची तो पहले से ट्रेप लगाए बैठी पुलिस ने शबनम को हिरासत में ले लिया।

उसके चंगुल में फंसी 2 नाबालिग व एक बालिग़ युवती को छुड़ाकर उन्हें महिला सुधारगृह भेज दिया है।आरोपी महिला शबनम शेख के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 200/2024 भादवी 366 (अ),370 (अ),(1),372 सह कलम 4 व 5 अनैतिक व्यापार प्रतिबंध कायदा सह कलम 16,17 व 18 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्र बताते हैं की यह कार्यवाई अपराध शाखा के सह-पुलिस आयुक्त लखवी गौतम,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशीकुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त श्रीमती रागसुधा की देखरेख में महिला पुलिस निरीक्षक अनीता कदम व उनकी टीम ने की है।

ความคิดเห็น


bottom of page